FACEBOOK POST KO MUTE KAISE KARE?
हाँ दोस्तों क्या आप अपने दोस्तों से परेशान हो गये है,जो दिन भर अपनी फोटो डालने से नी थकता ? या कैसे ऐसे ग्रुप से परेशान हो गए है,जो हर समय Get Togethers की योजना बनता रहता है? क्या आप इन सबसे निजात पाना चाहते है?
अगर हाँ तो आपके लिए अछि खबर है इन झुझ्लाने वाले पोस्स्त से पीछा छुड़ाया जा सकता है सिर्फ एक SNOOZE BUTTON से | FACEBOOK ने हाल में ही इस फीचर को लांच किया है जिसके जरिये आप कुछ समय के लिए दोस्तों आप पेज या ग्रुप्स को म्यूट कर सकते है | और इस फीचर की सबसे बड़ी बात यह है की आपके दोस्त ये जान भी नी पाएंगे की आपने उनकी पोस्ट को म्यूट किया है और जब यह अवधि समाप्त हो जाएगी तो अपने आप यह पहले की तरह हो जायेगा तो न ही कोई बुरा मानेगा और न आप परेशान होंगे |
SNOOZE FEATURES को कैसे करे इस्तेमाल
जब आप अपने किसी दोस्त या फिर किसी ऐसे पेज की पोस्ट देखते है ,जो आपको परेशान कर रही है तो आपको उस पोस्ट के दाई ओर दिखाई दे रही तीन बिंदुओ पर क्लिक करना है | आपको "SNOOZE FOR 30 DAYS" का बटन दिखाई देगा बस उस पर क्लिक कर दे और उस व्यक्ति या ग्रुप या फिर पेज को 30 दिनों के लिए म्यूट कर दे |
अगर आपको हमारी पोस्ट आपको अच्छा लगता हो तो प्लीज शेयर करे |
Comments
Post a Comment