How to Check Smartphones Radiations?

 हैल्लो दोस्तो क्या आपको पता हैं की आपका  स्मार्टफोन कितना  रेडिएशन (Radiation)  जेनेरेट करता हैं |
 सबसे पहले तो   मैं आपको बता देता हु की जो हम लोग  स्मार्टफोन USE करते हैं उससे  बहुत    ही  मात्रा में रेडिएशन पैदा करता है | और ये हमारे लिए और पक्षियों ,पशु के लिए बहुत ही खतरनाक होता है ,आपलोगो ने रोबोट ROBOT 2.O मूवी में देखा ही होगा,आज के इस टेक्नोलॉजी  दुनिआ में हम बिना स्मार्टफोन  के  तो दोस्तों  रह नही सकते लेकिन इसका सेफ्टी से यूज करके  इस से बच सकते है दोस्तों जब आपका फ़ोन जायदा दिन के हो जाता है तो वह समय  सके साथ  बहुत ही डेंजर होता  जाता है | तो चलिए आपको बताता हु की कैसे आप अपने स्मार्टफोन के रेडिशन्स को खुद से चेक कर सकते है |

 Radiation level चेक करने के लिए अपने Smartphone में USSD code Dial*#07# करे उसके बाद आपको SAR वैल्यू दिखेगी यदि आपके स्मार्टफोन का रेडिएशन (SAR) <1.6 W/kg है तो आपका फ़ोन चलाना  सेफ अगर  इस से जायदा  है तो दोस्त आपको अपना  स्मार्टफोन चेंज कर लेना चाहिए | 


    Comments

    Popular posts from this blog

    What we need to study in order to become a cloud architect?

    What is NIMCET Exam?

    What is social media optimization?